एक आपराधिक मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं करने के बदले कथित रूप से रिश्वत में टीवी मांगने के मामले में सिधवलिया थाने में तैनात एएसआइ मिथिलेश सिंह को आरक्षी अधीक्षक राशिद जमा ने निलंबित दिया। रिश्वत में टीवी मांगे जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस महकमे में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सिधवलिया थाना में एक पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के एवज में एएसआई मिथिलेश सिंह ने पीड़ित से बार बार टीवी की मांग कर रहे थे। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने मिथिलेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।