पिछले दिनों प्रखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों युवकों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद दोनों को क्वारंटाइन सेंटर से मुक्त कर दिया गया है। दोनों को घर जाकर होम क्वारंटाइन पर रहने का निर्देश दिया गया है।
[the_ad id=”11915″]
बताया गया कि 26 मई को जांच के लिए दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल भेजा गया था। बुधवार की जांच रिपोर्ट में दोनों निगेटिव पाए गए। इसके बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटर से दोनों को घर भेज दिया गया। इस तरह से अब विजयीपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित का एक भी एक्टिव केस नहीं है। यहां बता दें कि वर्तमान समय में प्रखंड के 10 क्वारंटाइन सेंटरों पर 625 प्रवासी रह रहे हैं। बीडीओ अंजू कुमार ने बताया कि इन प्रवासियों की नियमित जांच की जा रही है।
स्थानीय पीएचसी प्रभारी रविशंकर मांझी, डॉ. राजकिशोर राय, प्रह्लाद राय व राजीव कुशवाहा की टीम प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। प्रखंड में अभी तक कुल 164 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।