अब जिले के सभी चौदह प्रखंड कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिले के थावे प्रखंड से शुरू हुआ संक्रमण का दायरा,अन्य सभी प्रखंडों को अपनी चपेट ले लिया है। कुल संक्रमित मरीजों में से अधिकांश मरीज क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी ही पाए गए हैं। जिले में प्रवासी मजदूरों का आवागमन बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
सिर्फ मई महीने में ही 72 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जो महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओडिशा व अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से यहां लौटै हैं। यहां आने के बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। जहां कोरोना का लक्षण पाए जाने के बाद जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद इन्हें आइसोलेशन सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। यहां बता दें कि जिले में अभी तक 90 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें 87 जिले के 14 प्रखंडों के निवासी हैं, जबकि दो मरीज सूबे के दरभंगा व मधुबनी जिले के व एक मरीज मुंबई के निवासी हैं। वहीं अभी तक 18 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जिसमें बाहरी तीनों मरीज भी शामिल हैं। जबकि, जिले में वर्तमान समय में 72 एक्टिव केस है।