फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के दीवान परसा गांव में खेत जोतने से इन्कार करने पर कुछ लोगों ने एक ट्रैक्टर चालक पर लाठी डंडा तथा फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक को बचाने पहुंची मां पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। घायल मां-बेटे का इलाज रेफरल अस्पताल फुलवरिया में किया गया। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।[the_ad id=”10743″]
बताया जाता है कि दीवान परसा गांव गांव निवासी सुग्रीव पांडेय अपना ट्रैक्टर चलाते हैं। वे अपने खेत के समीप ट्रैक्टर खड़ी कर चापाकल पर हाथ दो रहे थे। तभी वहां उनके ही गांव के निवासी राहुल कुमार पांडेय पहुंच गए तथा ट्रैक्टर से अपना खेत जोतने के लिए कहने लगे। जिस पर सुग्रीव पांडेय ने खेत जोतने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के विवाद हो गया तथा ट्रैक्टर चालक पर लाठी डंडा तथा फरसा से हमला कर सिर फोड़ दिया गया। इस बीच चालक को बचाने पहुंची उनकी मां मालती देवी पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। इस घटना में घायल मां-बेटे को इलाज रेफरल अस्पताल फुलवरिया में किया गया।
Leave a Reply