मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव के समीप भाकपा माले के नेता सुरेंद्र कुमार उर्फ जितेंद्र यादव पर हुए जानलेवा हमला मामले में मुख्य आरोपित आनंद भारती पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मांझा थाने की पुलिस शनिवार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सीजेएम के न्यायालय पहुंची। जहां चिकित्सकीय जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आरोपित को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांझा थाना के धर्मपरसा गांव के सुरेंद्र कुमार उर्फ जितेंद्र यादव गत 23 फरवरी को अपनी बाइक पर सवार होकर अपने साथी वकील यादव के साथ धर्मपरसा बाजार में गए थे। बाजार का कार्य समाप्त करने के बाद दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। वापसी के क्रम में वे जैसे ही धर्मपरसा गांव के रहमान हवारी के बथान के समीप पहुंचे, बाइक सवार तीन लोगों ने उनपर गोलियां चलाना प्रारंभ कर दिया। इस घटना में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर पटना स्थित पारस अस्पताल रेफर कर दिया।
[the_ad id=”11917″]
पारस अस्पताल पहुंची मांझा थाने की पुलिस ने घायल जितेंद्र यादव का बयान दर्ज किया। अपने बयान में जितेंद्र यादव बथुआ नवका टोला गांव के आनंद भारती के अलावा बथुआ पंचायत के मुखिया सत्येंद्र गुप्ता पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ की। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में छिपा है। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपित मुखिया सत्येंद्र गुप्ता की तलाश में छापेमारी कर रही है।