शहर के गंडक विभाग परिसर में स्थित गंडक विभाग के मुख्य अभियंता के आवास पर ठेकेदार रामाशंकर सिंह को जलाने तथा बाद में उनकी मौत से सभी लोग सन्न रह गए हैं। इसी बीच इस मामले की गहराई से जांच करने की मां उठने लगी है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ठेकेदार को जलाकर मार डालने की घटना की कड़ी निदा करते हुए सरकार से एसआइटी गठित कर इस हत्याकांड की जांच कराने की मांग की है। एसआइटी गठित करने की मांग जदयू के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने भी की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि यह घटना दिल दहला देने वाली है। किसी मुख्य अभियंता के आवास पर ठेकेदार रामाशंकर को जलाने की गहराई से जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य अभियंता की संपत्ति की जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि फ्लड फाइटिग के काम के नाम पर अधिकारी पैटी कांट्रैक्टर के नाम पर खुद काम कराकर मालामाल हो रहे हैं। फ्लड फाइटिग के काम में करोड़ों की लूट हुई है। ठेकेदार रामाशंकर को रिश्वत नहीं देने के कारण उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं करने की बात सामने आ रही है। इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।