भोरे थाना क्षेत्र के डीघवां गांव में रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यवसायी के घर पर फायरिग शुरू कर दिया। जिससे पूरा गांव गालियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। हालांकि इस फायरिग में कोई हताहत नहीं हुआ। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी के घर के पास से पांच खोखा बरामद किया। घटना को कारण तालाब में मछली पालन करना बताया जाता है। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि डीघवां गांव निवासी आनंद मिश्र का मुंबई में कारोबार है। इन दिनों ये डीघवां गांव में ही रह रहे हैं। रविवार की रात खाना खाने के बाद व्यवसायी आनंद मिश्र तथा उनके परिवार के सदस्य अपने घर में सो रहे थे। तभी कुछ लोग उनके घर के पास पहुंच गए तथा ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दिया। अचानक हुई फायरिग से गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव थर्रा उठा। लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तक तक फायरिग करने वाले फरार हो चुके थे। पुलिस ने व्यवसायी के घर के पास से पांच खोखा बरामद किया है। इस घटना को लेकर व्यवसायी आनंद मिश्र ने अपने ही गांव के निवासी महानंद मिश्र, शैलेंद्र बहादुर मिश्र, मायाशंकर मिश्र, ब्रजेश मिश्र के खिलाफ फायरिग करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। वहीं इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष के मायाशंकर मिश्र ने आनंद मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, शशि मिश्र, रत्नेश मिश्र, आशुतोष मिश्र, ब्रजमोहन मिश्र, सुरेश मिश्र को नामजद करते हुए अन्य छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि जिसमें आरोप लगाया गया है कि गांव में स्थित तालाब में मछली पालन किया गया है। आनंद मिश्र मछली मारने लगे। जिसका विरोध करने पर वे तथा उनके सहयोगियों ने रात में सात राउंड फायरिग किया। इस घटना के बाद सोमवार की सुबह पिस्तौल लहराते हुए उनसे पांच लाख रुपया रंगदारी मांगी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष ने आवेदन दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।