कटेया नगर स्थित एक नर्सिंग होम में बीडीओ के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। यह चिकित्सक अवैध रूप से नर्सिंग होम खोल कर मरीजों का इलाज कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद बीडीओ के बयान पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर को सूचना मिली की कटेया नगर में एक फर्जी चिकित्सक नर्सिंग होम खोलकर मरीजों को इलाज करने के साथ ही धड़ल्ले से ऑपरेशन कर रहा है। इस सूचना पर जिलाधिकारी के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल द्विवेदी, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भगवान लाल सिंह तथा थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी की टीम ने कटेया नगर के वार्ड नंबर पांच में शर्मा कंपलेक्स में संचालित सहयोग सेवा संस्थान नाम नर्सिंग होम में छापेमारी कर नर्सिंग होम में मौजूद एक चिकित्सक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चिकित्सक कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सका। जांच में चिकित्सक के फर्जी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर ऑपरेशन संबंधित विभिन्न उपकरणों को जब्त कर लिया गया। नर्सिंग होम भी अवैध रूप से चल रहा था। गिरफ्तार किया गया आरोपित सिधवलिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार बताया जाता है। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के बयान पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।