बरौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नवजात बच्चे की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद भड़के परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पर पहुंची बरौली थाने की पुलिस ने उग्र लोगों को समझा कर शांत करा दिया।
जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के नासिर हुसैन की पत्नी रंजीता खातून को रविवार की रात्रि करीब एक बजे प्रसव पीड़ा के बाद बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल में रंजीता खातून ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद चिकित्सक ने जच्चा व बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। सोमवार की सुबह अचानक नवजात बच्चे की तबीयत अस्पताल में बिगड़ने लगी। चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद जच्चा व बच्चा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जैसे ही जच्चा व बच्चा को एंबुलेंस में लाया गया, नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत होते ही परिजन चिकित्सक व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार के लोगों को शांत कराया।