बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मंगरू छापर गांव में भूमि विवाद में एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। शनिवार की सुबह पेड़ से लटक रहे युवक के शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस वारदात को लेकर मृतक के बड़े भाई के आवेदन पर पड़ोस के तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मंगरू छापर गांव निवासी विनोद राय बाहर रह कर मजदूरी करते थे। ये 15 दिन पूर्व अपने घर लौटे थे। इसी बीच शुक्रवार की शाम विनोद राय कुछ युवकों के साथ गांव में स्थित नागा बाबा के मठ की तरफ गए। लेकिन देर रात तक ये अपने घर नहीं लौटे। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। इसी बीच शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने नागा बाबा के मठ के समीप एक पेड़ से विनोद राय का शव लटकते हुए देखा। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार राय ने बताया कि मृतक के बड़े भाई लालबाबू राय ने भूमि विवाद में अपने भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए अपने ही पड़ोस के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर भरत राय, शंभू राय सहित तीन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।