हथुआ बाजार के आईटीआई मोड़ पर मारपीट को लेकर स्थानीय थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली प्राथमिकी सीवान जिले के आंदर बाजार निवासी पवन कुमार पांडेय ने दर्ज करायी है। जिसमें सिंगहा टोला नयागांव तुलसिया निवासी मन्नु तिवारी, भगवान जी तिवारी, मनन तिवारी को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के गृह स्थल पर नौकरी करते हैं, मंगलवार की शाम वे अपने दोस्त कुशीनगर जिला के हाटा थाना निवासी आदित्य नाथ पांडेय के साथ हथुआ बाजार से दवा लेकर नयागांव वापस लौट रहे थे, तो आरोपियों द्वारा मारपीट कर दोनों को जख्मी कर दिया गया। वहीं दूसरी प्राथमिकी मनु तिवारी व भगवान तिवारी ने संयुक्त रूप से दर्ज करायी है। जिसमें जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय, उनके पिता सतीश पांडेय व आदित्य पांडेय सहित 10-12 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में चाकू, लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद बताया गया है।