मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया अंतर प्रांतीय वाहन लुटेरा गिरोह का सरगना फैयाज आलम तथा इसके गिरोह के तीन सदस्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से किराए पर स्विफ्ट कार लेकर किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए मांझा आए थे। इसी बीच अपराधियों ने कार चालक की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के समीप गला दबाकर हत्या कर दी थी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।
अंतर प्रांतीय वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना फैयाज आलम सहित इस गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष सहित उतर प्रदेश तथा छपरा जिले की पुलिस ने भी मांझा थाना पहुंच कर इनसे पूछताछ किया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इस गिरोह के सरगना फैयाज सहित तीनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गुरुवार को बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव निवासी कुख्यात फैयाज आलम अपने गिरोह के सदस्य सारण जिले के दिघवारा निवासी सूरज सिंह, कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट निवासी पंकज प्रसाद तथा इस थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी मुन्नू सिंह के साथ कार से किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए मांझा आए थे। तभी मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला गांव के समीप इनकी कार की चपेट में एक दही बेचने वाला आ गया। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा कर कुख्यात फैयाज आलम, सूरज सिंह तथा पंकज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी मुन्नू सिंह सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ किया तो इस गिरोह के सरगना फैयाज ने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। अंतर प्रांतीय वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष सहित उतर प्रदेश तथा छपरा जिले की पुलिस भी मांझा थाना पहुंच कर कुख्यात फैयाज से पूछताछ किया। इस संबंध में मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि फैयाज आलम अपने गिरोह के सदस्यों के साथ गोरखपुर गया था। गुरुवार को गोरखपुर के कैंट से इन्होंने एक स्विप्ट कार किराया पर लिया तथा किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए मांझा आने लगे। उन्होंने बताया कि कुशीनगर के समीप पहुंचने पर इन्होंने कार चालक की गला दबाकर हत्या कर कार को लूट लिया तथा कार से मांझा पहुंच गए। इसी बीच एक ग्वाला कार की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर इनका पीछा कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अंतर प्रांतीय वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना फैयाज आलम पर हत्या तथा लूटपाट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। मांझा थाना में ही इस पर लूटपाट के तीन मामले दर्ज हैं। जिसमें चार्जशीट भी दाखिल किया जा चुका है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात फैयाज आलम सहित तीनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।