विवेक कुमार के मुताबिक आप जब जूता पहनकर टहलते हैं, तब जूते में लगा पॉवरबैंक खुद चार्ज होता रहता है. इस जूते के सोल में पिजो इलेक्ट्रिक सप्लाई करने के लिए सेंसर लगे हुए है
बिहार के गोपालगंज के ग्यारहवीं के छात्र ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए एक अनूठे जूते का अविष्कार किया है. इस जूते से सेना के जवान से लेकर आम आदमी कोई अभी अपना मोबाइल फोन या वायरलेस सेट रिचार्ज कर सकता है. इस विशेष जूते में पिजो इलेक्ट्रिक से बिजली पैदा होती है. जिससे जूते में लगा पॉवरबैंक खुद चार्ज होता है.
जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर प्रखंड के बनौरा गांव का विवेक कुमार देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए एक ऐसे जूते का अविष्कार कर रहा है. जिस जूते को पहनकर चलने से ही उस जूते में लगा पॉवर बैंक खुद चार्ज हो जाता है.
फिर जब सीमा पर तैनात सेना के जवानों का मोबाइल या वायरलेस सेट की बैटरी ख़त्म हो जाती है. तब इस रिचार्जेबल जूते से वे अपना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दोबारा चार्ज कर सकते है. यह उन लोगों के लिए भी कारगर साबित होगा. जब कोई घर से बहुत दूर ड्यूटी कर रहा हो. और अचानक उनका मोबाइल डिस्चार्ज हो जाए.
विवेक कुमार के मुताबिक आप जब जूता पहनकर टहलते हैं, तब जूते में लगा पॉवरबैंक खुद चार्ज होता रहता है. इस जूते के सोल में पिजो इलेक्ट्रिक सप्लाई करने के लिए सेंसर लगे हुए है. जिससे चलने के दौरान सेंसर पर दबाव पड़ते ही पॉवर बैंक चार्ज होने लगता है. अगर मोबाइल रिचार्ज करने के दौरान आपका पॉवर बैंक डिस्चार्ज भी हो जाए. तो टेंशन की बात नहीं है. आप सिर्फ खुद कुछ दूर टहल ले. फिर आपके जूते में लगा पॉवर बैंक दोबारा रिचार्ज करने के लिए कामयाब हो जायेगा.
विवेक इसके पहले भी कई अविष्कार कर चुके है. विवेक के चाचा नारायण प्रसाद के मुताबिक पटना में आयोजित साइंस प्रदर्शनी में भी विवेक के दुसरे गैजेट की खूब तारीफ हुई थी. और उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था. अब बस जरूरत है . ऐसे ही प्रतिभावान छात्रो की पहचान कर उन्हें निखारने की.
Leave a Reply