कलेक्ट्रेट सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस पदाधिकारियों व उत्पाद विभाग के कर्मियों को अपने क्षेत्र को पूर्ण रूप से शराब से मुक्त बनाने को लेकर शपथ दिलाई गई। साथ ही इस शपथ का हर हालत में ड्यूटी के दौरान पालन करने को कहा गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने उत्पाद विभाग व पुलिस महकमे से जुड़े कर्मियों व पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उधर उचकागांव थाना परिसर में भी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष किरण शंकर ने थाना क्षेत्र को शराब मुक्त करने को लेकर शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र के चौकीदार, दफादार व आरक्षी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष्ज्ञ ने शराब का सेवन नहीं करने, किसी भी स्थिति में शराब संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने, शराब से संबंधित किसी भी मामले में निष्पक्ष रूप से विधि सम्मत कार्रवाई करने और शराब से संबंधित किसी भी मामले में संलिप्त पाए जाने पर अनुशासनिक कार्यवाही के लिए तैयार रहने की शपथ दिलाई। मौके पर पुलिस पदाधिकारी महावीर प्रसाद, जंगो राम, सुरेंद्र नारायण सिंह, गुरुदेव प्रसाद, विनोद कुमार यादव, मोहम्मद नुरैन आदि मौजूद थे।