थाना क्षेत्र के बंशी बरतहां गांव में नल-जल योजना के तहत लगाए गए पंप का बिजली ठीक करने के दौरान बिजली विभाग के कनीय अभियंता तथा ग्रामीणों के बीच हुई मापीट मामले में दोनों पक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार वंशी बतरहां गांव में खराब विद्युत को ठीक करने के विवाद को लेकर गांव के राहुल तिवारी तथ बिजली विभाग के कनीय अभियंता व विभाग के मानव बल के बीच मारपीट हुई। इस घटना में कनीय अभियंता के अलावा राहुल तिवारी तथा उमेश तिवारी घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद बंशी बरतहां गांव के राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपित की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ज्ञातव्य है कि राहुल तिवारी ने घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अभियंता पर अपने सहयोगी कर्मियों के साथ पहुंचकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि कनीय अभियंता ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।