बंधक बनाए गए बिजली कंपनी के एक मानव बल को मुक्त कराने गए स्थानीय विद्युत उपकेंद्र फुलवरिया के जूनियर इंजीनियर पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया। हमले में उनका बायां पैर टूट गया। जख्मी इंजीनियर प्रीतम कुमार बंटी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी कंपनी के वरीय पदाधिकारियों को दी गई। सूचना पर कंपनी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार मीरगंज, विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी देवेंद्र राम व जेई राहुल पटेल फुलवरिया अस्पताल पहुंचकर जख्मी इंजीनियर का हाल चाल जाना। इसके बाद बंधक बनाए गए रवींद्र सिंह को मुक्त कराया। मामले में जख्मी जूनियर इंजीनियर ने बंसी बतरहा गांव के विकास तिवारी, राहुल तिवारी व उमेश तिवारी सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें एक साजिश के तहत बिजली कर्मी को बुलाकर एक कमरे में बंद कर देने व मुक्त कराने के लिए गांव में पहुंचने पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। उधर, राहुल कुमार तिवारी ने जूनियर इंजीनियर पर अठारह लोगों के साथ घर पर धावा बोल कर गाली-गलौज करने व लपड़-थप्पड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।