शिक्षा विभाग की ओर से मांगे गए यू डायस प्रपत्र तथा छात्रों का विस्तृत आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने वाले 29 निजी विद्यालयों को नोटिस जारी कर उनकी स्वीकृति को रद करने की चेतावनी जारी की गई है। अगले 48 घंटे के अंदर मांगे गए प्रतिवेदन को उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में इन निजी विद्यालयों की प्रस्वीकृति रद कर दी जाएगी।
प्रारंभिक शिक्षा सह सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आठ जून 2019 को जिले के सभी निजी विद्यालयों से वर्ष 2018-19 का यू डायस प्रपत्र तथा छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र को तलब किया गया था। यह प्रपत्र छह जुलाई तक हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया था। बावजूद इसके यह प्रपत्र जिले के कुल 29 निजी विद्यालयों ने उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होने बताया कि प्रपत्र को उपलब्ध कराने के लिए कई बार स्मारित किया गया तथा कई बार दूरभाष से भी सूचना दी गई। बावजूद इसके जिले के थावे, भोरे, मांझा व बैकुंठपुर प्रखंड में चल रहे 29 निजी विद्यालयों ने यू डायस प्रपत्र तथा विद्यार्थीवार आंकड़ा को उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधक को पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रतिवेदन 48 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस अवधि में संबंधित जानकारी विहित प्रपत्र में उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में इन विद्यालयों की प्रस्वीकृति को रद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन निजी विद्यालयों ने अबतक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया है उनमें थावे प्रखंड के डीएस पब्लिक स्कूल, एसवीएन क्रिएटिव स्कू, नवभारत पब्लिक स्कूल, एमएम इंगलिस स्कूल, भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल, सूर्या किड्स प्ले कम पब्लिक स्कूल तथा एमएनएस पब्लिक स्कूल के अलावा मांझा प्रखंड के चार, भोरे प्रखंड के 15 तथा बैकुंठपुर प्रखंड के तीन निजी विद्यालय शामिल हैं।