शहर के एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए मोतिहारी से बुलाए गए दो शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने एक शूटर को मांझा के भैसही गांव तथा दूसरे को नगर थाना के एकडेरवां गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारकिए गए दोनों शूटर के पास से पुलिस ने 146 कारतूस तथा एक पिस्तौल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस को अहम सुराग दिए है। पुलिस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने बताया कि पांच दिन पूर्व गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिले का आयूब खां तथा मोतिहारी जिले के विकास सिंह गिरोह को शहर के चंद्रगोखुला रोड निवासी कोयला व्यवसायी अमरेंद्र बजाज ने किसी खास व्यक्ति की हत्या करने के लिए सुपारी दी है। इस सूचना के बाद पुलिस ने शहर में मोतिहारी तथा सिवान से आने वाले हर वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी रंजीत सिंह के घर कुछ अपराधी इक्ट्ठा हुए हैं। जिनके वाहनों का नंबर मोतिहारी जिले का है। इस सूचना के बाद एएसपी विनय तिवारी, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश सिंह व सब इंस्पेक्टर शशि रंजन की एक संयुक्त टीम बना कर छापेमारी भैसहीं गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदवा गांव निवासी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिय गया। इसके पास से एक पिस्तौल, 36 गोली बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटर अतुल सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा गांव निवासी नवाब खां को 110 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि वे शहर के एक खास व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे थे।
दो शूटर को गिरफ्तार करने वाली टीम को किया जाएगा पुरस्कृत:
पुलिस अधीक्षक राशीद जमां ने बताया कि मोतिहारी जिले के शूटर अतुल सिंह तथा एकड़ेरवा गांव निवासी नबाब खां को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एएसपी विनय तिवारी, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार व सब इंस्पेक्टर शशि कुमार तथा टेक्निकल सेल के प्रभारी प्रशांत कुमार को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टीम की सक्रियता से वारदात को अंजाम देने से पहले की दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। अतुल सिंह के खिलाफ मोतिहारी व बेतिया में दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के हत्थे चढ़े मोतिहारी नगर के चंदवा गांव निवासी अतुल सिंह के खिलाफ मोतिहारी तथा बेतिया जिले में हत्या व लूटपाट तथा लूटपाट के दौरान गोलीबारी करने को लेकर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोतिहारी के छितौनी, मुफ्सिल थाना तथा बेतिया नगर थाना व चैनपट्टिया थाना की पुलिस को इसकी तलाश थी।