शहर के थावे रोड में दस दिन पूर्व वीरू पंडित की हुई हत्या के मामले में पुलिस अब भी खाली हाथ है। घटना के दस दिन बाद भी इस हत्याकांड में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही लोगों का गुस्सा भी पुलिस के प्रति बढ़ रहा है।
नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां टोला गांव निवासी वीरू पंडित की शहर के थावे रोड़ में गत 19 जून की रात्रि चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उग्र परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सड़क जाम को खत्म कराने पहुंचे नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय मांगा था। जिसके बाद मृतक के भाई जय कुमार के बयान पर बस स्टैंड निवासी सुरज कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार सहित सात नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अगले 24 घंटे तक नामजद आरोपित की धर पकड़ के लिए अभियान चलाती रही। लेकिन इस दौरान आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में मौन साध लिया। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में अभी तक किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण परिजनों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।