काफी देर तक बाहर घूमने पर मां के डांट लगने से नाराज उचकगांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी एक युवक गले में फंदा लगाकर कमरे में छत की कुंडी से रस्सी को बांध कर झूल गया। बाद में युवक को कमरे में रस्सी पर झूलते देख परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक के आत्महत्या करने से नरकटिया गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस देने पहुंचे ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।
बताया जाता है कि नरकटिया गांव निवासी राकेश सिंह रेलवे में काम करते हैं। ये गांव के समीप नरकटिया हाल्ट पर स्टेशन मास्टर के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार की सुबह ये हाल्ट पर थे। तभी घर में मौजूद इनका पुत्र 20 वर्षीय प्रियांशु कुमार सिंह अपनी मां से अपने पिता से मिलने जाने की बात कह घर से निकला। घर से निकलने के बाद यह काफी देर बाद वापस घर लौटा। जिससे नाराज मां ने बाहर देर तक घूमने के लिए प्रियांशु को डांट दिया। बताया जाता है कि मां के डांटने से नाराज होकर प्रियांशु अपने कमरे में चला गया तथा गले में फंदा लगाकर रस्सी को छत की कुंडी से बांध कर झूल गया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद कमरे में पहुंचे परिजनों ने युवक को रस्सी पर झूलते देख उसे रस्सी से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। लेकिन तक तक प्रियांशु की मौत हो चुकी थी। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसी लगाकर युवक के आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।