मीरगंज थाने क्षेत्र के मटिहानी नैन गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट के बाद जान बचाकर भागने के दौरान एक स्कार्पियो की चपेट में आने से मारे गए दोनों युवक अपने साथी धर्मेंद्र शर्मा की बरात में शामिल होने के लिए समस्तीपुर से आए थे। मटिहानी नैन बरात पहुंचने के बाद वधु पक्ष के लोगों ने बरातियों को का भव्य स्वागत किया था। बरातियों के ठहरने तथा खाने पीने की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी। द्वार पूजा के बाद दुल्हा वधू के घर में चला गया और शादी की रस्म शुरू हो गई। वहीं द्वार पूजा के बाद बराती एनएच 85 से सटे पंचायत भवन के समीप अपने ठहरने के लिए बनाए गए टैंट में लौट गए। बरातियों के लौटने के बाद उनके मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम शुरू हो गया। लेकिन तभी कुछ युवक वहां पहुंच गए तथा आर्केस्ट्रा देने के लिए बरातियों से कुर्सी छीनने लगे। जिसको लेकर विवाद होने के बाद युवक वापस गांव की तरफ चले गए। युवकों के जाने के बाद आर्केस्ट्रा कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया। तभी दस से अधिक संख्या में लाठी डंडा लेकर युवकों के साथ ग्रामीण वहां पहुंच गए तथा अचानक बरातियों पर हमला कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए एनएच की तरफ भागने लगे। तभी तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो की चपेट में छह लोग आ गए। जिसमें से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने समस्तीपुर से आए दो दोस्तों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दूल्हा धर्मेंद्र शर्मा के पिता शंकर शर्मा समस्तीपुर रेल के इंजीनियरिग प्रशाखा में कारपेंटर के पद पर तैनात हैं। जिस कारण बरातियों में समस्तीपुर के भी काफी लोग शामिल थे। बरातियों से मारपीट तथा जान बचाकर भाग रहे समस्तीपुर के अमरजीत तथा सोनू की स्कार्पियो की चपेट में आने से मौत से मटिहानी नैन के ग्रामीण भी सकते में हैं। इस घटना ने ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है।
वीडियो फुटेज देख मामले की पड़ताल कर रही पुलिस:
मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान बारातियों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट मामले की जांच मीरगंज थाना पुलिस वीडियो फुटेज का खंगाल रही है। दूल्हे धर्मेंद्र शर्मा के पिता शंकर शर्मा ने बताया कि बारातियों पर हुए हमले की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। वीडियो फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है। वीडियो फुटेज से हमले शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं मीरगंज थाना पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किए आरोपित से पूछताछ कर अन्य आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है।