बैकुंठपुर के लिए गुरुवार ब्लैक डे रहा. दो अलग-अलग हादसों ने पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. घटना के बाद इलाके के लोगों ने जमकर बवाल किया. पहली घटना में दिघवा हनुमान मोड़ के पास ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोग एसएच-90 को जामकर हंगामा पर उतर आये.
सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने चार घंटे तक कड़ी मशक्कत कर किसी तरह स्थिति को काबू में किया और आवागमन बहाल किया. इसके आधा घंटा बाद दिघवा गांव के पास बाइक सवार युवक को ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया और दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की.
घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गये और सड़क को जाम कर हाइवे पर जानेवाले वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे एएसआइ मोहन सिंह, जवान म रशिद, मदन साह, हवलदार विजेंद्र सिंह, जिला पुलिस के जवान सुनील यादव, नागेंद्र कुमार, दिघवा उत्तर के मुखियापति सोनू तिवारी समेत दर्जन भर लोग पथराव में जख्मी हो गये. इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
पुलिस टीम पर हमला के बाद पुलिस के अधिकारी मौके से भाग निकले. स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक एसएच-90 पर दिघवा से राजापट्टी कोठी तक कई जगह युवकों की भीड़ लाठी-डंडा लेकर हमलावर रही. हाइवे जाम रहा. सड़क पर वाहन फंसे रहे. मशरक से गोपालगंज आनेवाले सैकड़ों की संख्या में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.
परिजनों में मचा रहा चीत्कार, मुआवजे की मांग
थाने के दिघवा गांव स्थित हनुमान मंदिर चौक के समीप एसएस 90 पर गुरुवार की सुबह छह बजे एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से इसी गांव के 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दिघवा दीघा टोला के तपेश्वर प्रसाद यादव थे.
घटना के समय वे अपने घर से दिघवा चौक स्थित एक दुकान से कुछ सामान लेने लेने साइकिल से जा रहा थे. दिघवा चौक पर पहुंचने के साथ विपरीत दिशा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी.
अगल-बगल के लोग परिजनों को खबर कर जब बैकुंठपुर सीएचसी में घायल वृद्ध को लाये तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चालक ट्रक को लेकर भागने में भी सफल रहा. घटना की खबर से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही एसएस-90 पर आगजनी कर सुबह से ही जाम कर दिया. करीब चार घंटे जाम में फंसे सवारियों बीच त्राहिमाम मचा रहा.
पीएमसीएच रेफर हुआ युवक
घायल सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मुडवां भोरहां गांव निवासी विश्वनाथ राम का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार है. ग्रामीणों ने जख्मी को पुलिस के साथ सीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया और वहां से पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद हाइवे जाम कर लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे.. पुलिस द्वारा तत्काल स्पीड ब्रेकर लगवाने तथा मुआवजे के लिए कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटा.
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार, राजद नेता प्रेम शंकर प्रसाद, जिला पार्षद सुरेंद्र राय आदि ने ग्रामीणों की सहयोग से दिघवा चौक के आगे-पीछे चार ट्रॉलियां लगवायीं तब जाकर के वहां से उग्र ग्रामीणों की भीड़ हटी. मौत के बाद तपेश्वर यादव के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था. मृतक की पत्नी जानकी देवी, बहू सुमन देवी, उर्मिला देवी, परिवार के सदस्य डॉ सुकेश्वर यादव, प्रभुनाथ यादव, वकील यादव, जितेंद्र यादव, रामाशंकर यादव, सत्येंद्र यादव, पोता-पोती आदि का रो-रोकर बुरा हाल था.
उधर मृतक के दो बेटे ललन प्रसाद यादव व बबन प्रसाद यादव दहाड़ मारकर रो रहे थे. गांव के लोग समझाने में जुटे हुए थे. घंटों प्रयास के बाद परिजनों को किसी तरह शांत कराया जा सका.