थाने के सोहागपुर रोड में हथुआ गांव व डोमाहाता के बीच स्थित एक मंदिर की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। घटना शनिवार की रात आठ बजे की बतायी गयी है। घटना के बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए मालीटोला गांव के एक आरोपी भन्नु मिया को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। साथ ही रात भर पूरे क्षेत्र में चौकसी बरती। मंदिर के पुजारी सुभाष पाठक के आवेदन पर हथुआ थाने में मालीटोला गांव के कुल छह नामजद व 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें भन्नु मियां सहित जमीर अंसारी,खुशरू,सद्दाम हुसैन,आसिक,महताब को नामजद किया गया है। वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने हथुआ टैक्सी स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। हथुआ बाजार की दुकानें भी रविवार की दोपहर कुछ घंटों के लिए बंद रही। घटना की सूचना पर एसपी रविरंजन कुमार ने मौके पर पहुंच कर हथुआ बाजार में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। एसपी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए हथुआ बाजार की बंद दुकानों को खुलवाया। मौके पर एसडीओ प्रमोद कुमार,एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद,इंस्पेक्टर विमल कुमार,बीडीओ राजेश कुमार,सीओ धर्मनाथ बैठा सहित विभिन्न थानों की पुलिस थी। हालांकि स्थिति पूरी तरह सामान्य व नियंत्रण में हैं। दोनों समुदाय के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को नाकामयाब कर दिया। लेकिन पुलिस एहतियात के तौर पर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रही है। अतिरिक्त सुरक्षा बल व रैप को जिला मुख्यालय से मंगा कर मंदिर के समीप व क्षेत्र में तैनाती की गयी है।
Leave a Reply