कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढबलिया गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद एक नाबालिग ने इसी गांव के निवासी अपने एक दोस्त (नाबालिग) को गोली मार दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद किशोर फायरिग करते हुए फरार हो गया। सीने तथा गर्दन में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल किशोर की हालत नाजुक बनी हुई है। इस वारदात को लेकर घायल छात्र को बयान दर्ज कर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि ढोढवलिया गांव निवासी गोविद सिंह का पुत्र प्रद्युम्न सिंह तथा इसी गांव के निवासी प्रवीण पाण्डेय का पुत्र प्रियांशु पाण्डेय दोस्त थे। प्रद्युम्न सिंह ने इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही रोड स्थित विद्यालय से पास की है और 11वीं में नामांकन कराया है। वहीं प्रियांशु पाण्डेय कुचायकोट स्थित एक निजी विद्यालय में दसवीं का छात्र है। बुधवार की शाम दोनों साथ ही गांव के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने के दौरान ही दोनों में कुछ विवाद हो गया। विवाद के बाद सभी बच्चे अपने घर आ गए। घर आने के बाद देर शाम प्रद्युम्न सिंह गांव में कहीं निकला था। तभी क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर प्रियांशु पाण्डेय के पिता प्रवीण पाण्डेय, रामजी पाण्डेय तथा सुधीर पाण्डेय प्रद्युम्न सिंह को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई के दौरान ही प्रियांशु पाण्डेय पिस्तौल लेकर वहां पहुंच गया तथा अपने दोस्त प्रद्युम्न को दो गोली मारी। एक गोली सीने तथा दूसरी गोली गर्दन में लगने से गंभीर रूप से घायल प्रद्युम्न जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। इसी बीच हवाई फायरिग करते हुए हमलावर फरार हो गए।
बताया जाता है कि गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस वारदात की जानकारी घायल प्रद्युम्न के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन प्रद्युम्न को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने से पहले अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल किशोर का फर्द बयान दर्ज किया। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। घायल किशोर तथा उसे गोली मारने का आरोपित किशोर दोनों नाबालिग हैं। इस वारदात के बाद ढोढवलिया गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीण इस वारदात के संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।