बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर मिडिल स्कूल के समीप एनएच 28 पर सड़क किनारे पेड़ के छांव के नीचे बाइक रोक कर खड़े एक दंपती तथा तीन बच्चों को तेज गति से जा रही कार रौंदते हुए डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति तथा फरार चालक पर शराब के नशे में होने का शक है। बरौली थाना पुलिस पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों व्यक्ति को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी अशोक महतो अपनी पत्नी बिदू देवी व तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक बाइक पर सवार होकर सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर मठिया गांव स्थित अपने बुआ के घर जा रहे थे। भीषण गर्मी तथा तेज धूप के कारण इन्होंने बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर मिडिल स्कूल के पास एनएच 28 किनारे पेड़ की छांव में बाइक रोक दिया तथा बाइक खड़ी कर गर्मी से राहत पाने के लिए ये लोग पेड़ के नीचे खड़े होकर सुस्ताने लगे। इसी दौरान तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दंपती व तीनों बच्चों को रौंदते हुए सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही अशोक महतो तथा उनकी पत्नी बिदू देवी की मौत हो गई तथा तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों में एक छह माह, दूसरा डेढ़ साल तथा तीसरा तीन साल के बताए जाते हैं। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार बने दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बच्चों को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। कार चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।