बरौली प्रखंड मुख्यालय में ब्लाक कार्यालय परिसर के सामने सड़क किनारे खड़े एक किशोर को तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोर को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे ट्रक के बारे में सिवान के बड़हरिया थाना पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर बड़हरिया पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया।
बताया जाता है कि बरौली नगर के वार्ड पांच निवासी विजय कुमार सिंह की ब्लाक परिसर के सामने फोटो स्टेट की दुकान है। शनिवार को इनकी दुकान बंद थी तथा इनका पुत्र 18 वर्षीय शिवम कुमार दुकान के सामने सड़क किनारे खड़ा था। तभी बढ़ेया की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने किशोर को रौंद दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोर को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे की जानकारी मिलने पर बरौली थाना पुलिस ने भाग रहे ट्रक के बारे में बड़हरिया थाना को सूचना दिया। इस सूचना पर सक्रिय हुई बड़हरिया थाना पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि हादसे का शिकार बना किशोर मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद 11 वीं में अपना नामांकन कराया था। हादसे में किशोर की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।