फुलविरया थाना क्षेत्र के चुरामुन चक मियां टोली में पुलिस ने दो पिस्तौल व 12 कारतूस के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित में एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय पुलिस के साथ गुरुवार की देर शाम संध्या गश्ती पर निकले थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी तेज गति से मीरगंज-भोरे मुख्य पथ से होकर बंशी बतरहां की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ बाइक सवार अपराधियों की टोह में माड़ीपुर बाजार होते हुए पांडे परसा गांव के समीप पहुंच गए। तभी पुलिस को देखकर तेज गति से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक लेकर भागने लगे। जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें चुरामुन चक मियां टोली गांव में घेर कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के सलेमपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के निवासी अंकित कुमार दुबे तथा जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी मिकू सिंह बताए जाते हैं। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल तथा 13 कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।