पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान-थावे रेलखंड पर हथुआ स्टेशन के समीप हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जबकि बंद रेलवे क्रॉसिग को पार करने का प्रयास कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृत वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शपिवार की सुबह करीब सवा आठ बजे हथुआ स्टेशन के समीप स्थित मीरगंज रेलवे ढाला के पास रेल लाइन को पार करने के दौरान सवारी गाड़ी संख्या 55108 की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृत वृद्ध की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना के राम रुकुम टोला निवासी 65 वर्षिय नरसिंह साह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वृद्ध घर से मीरगंज किसी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए आए थे। उधर मीरगंज रेलवे ढाला के समीप शनिवार की सुबह करीब पौने सात बजे बंद रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश कर रहा बाइक सवार युवक ट्रेन की इंजन की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घायल युवक को साथ लेकर उसके परिजन भाग निकलने में सफल हो गए। जीआरपी ने युवक द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।