शहर के जंगलिया मोड़ के समीप गुरुवार को बैंक से पैसे निकालकर जा रहे एनआरआइ के ऊपर बाइक सवार उचक्के ने जहरीला पाउडर फेंककर दो लाख रुपये उड़ा दिए। जिस वक्त घटना हुई पीड़ित अपने पुत्र के साथ फल दुकान से खरीदारी कर रहे थे। मामले में नगर थाने में एनआरआइ ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना जंगलिया मोड़ पर लगाए गए सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर उचक्कों की तलाश कर रही है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर पाण्डेय टोला निवासी मो. असलम अंसारी खाड़ी देश में काम करते हैं। इनका शहर के जादोपुर रोड़ स्थित केनरा बैंक में एनआरआइ खाता है। पीड़ित रमजान के महीने में अपने घर आए थे। गुरुवार को करीब 12 बजे एनआरआइ मो. असलम अंसारी अपने पुत्र अब्दुल्ला अंसारी के साथ अपने एनआरआइ खाते से पैसे निकालने केनरा बैंक पहुंचे। यहां से दो लाख रुपये निकाला और झोले में रख लिया। इसके बाद वो अपने पुत्र के साथ रमजान को लेकर खरीदारी के लिए निकल गए।
शहर के जंगलिया मोड़ पर पहुंचने पर वे एक दुकान से फल खरीदने लगे। इसी बीच एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और असलम के शरीर पर जहरीला पाउडर फेंक दिया। शरीर पर पाउडर पड़े ही खुजली होने लगी। इधर असलम अपना पैसों से भरा झोला जमीन पर रख कर शरीर खुजलाने लगे। इसी बीच बाइक सवार उचक्का रुपये लेकर फरार हो गया। घटना के बाद थाने पहुंच कर मो. असलम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जंगलिया मोड़ पर लगाए गए सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर उचक्के की पहचान करने की कोाशिश में जुट गई।