लोकसभा चुनाव के शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने में बेहतर कार्य करने को लेकर पुलिस अधीक्षक जिले सभी थाना के धानाध्यक्षों को पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिग में एसपी ने लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए सभी थानध्यक्षों की सराहना करते हुए यह जानकारी दिया। इसके साथ ही उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। मीटिग में एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष को कहा कि लंबित शराब कांड व अन्य कांड की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस संबंध में एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि मीटिग में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को क्राइम पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिया है। शराब की तस्करी को रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। क्राइम मीटिग में मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, भोरे थानाध्यक्ष कृष्णा राम, बैकुठंपुर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।