बगैर अनुमति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग जदयू प्रत्याशी को भारी पड़ गया। एसडीओ सदर के निर्देश पर कुचायकोट अंचल में तैनात सीओ चौधरी राम ने जदयू प्रत्याशी डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने आरोप लगाया है कि आठ मई को कुचायकोट के सोनहुअला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा के दौरान बगैर सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के ड्रोन कैमरे का उपयोग रंजीत मांझी कर रहे थे। इस बात की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे गार्ड ने ड्रोन कैमरे को हटा दिया। इस संबंध में जब जदयू प्रत्याशी से एसडीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की तो उन्होंने ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। सीओ ने आरोप लगाया है कि बगैर अनुमति के ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने तथा चुनावी खर्च में इस कैमरे के इस्तेमाल को शामिल नहीं करने के उद्देश्य से सही बात को प्रत्याशी ने छिपाया है। एसडीओ सदर के निर्देश पर इस संबंध में सोमवार को कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।