फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव में राजनैतिक द्वेष के चलते जदयू के एक कार्यकर्ता के घर हमला कर दिया गया। जिसमें पोलिंग एजेंट सुनील कुमार उर्फ भोला के पिता किसान उदया चौधरी जख्मी हो गए। हमलावरों ने इस दौरान दरवाजे पर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जख्मी किसान को गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर हथुआ विधायक रामसेवक सिंह सहित भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सत्येन्द्र शर्मा, मंडल मंत्री सुडु शर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, मुखिया डॉ. राजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र शर्मा आदि अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। मौके से ही विधायक ने फोन कर पुलिस पदाधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद हथुआ इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने पहुंच कर पीड़ित का फर्दबयान लिया। बताया जाता है कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव के उदया चौधरी के पुत्र सुनील कुमार उर्फ भोला जेडीयू प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट बने थे। जिसके बाद उसी गांव के राजद समर्थक कुछ युवक उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करने लगे। पूरे दिन प्रशासन के चहल-पहल और मौजूदगी के कारण मामला दबा रहा। शाम छह बजे के बाद दूसरे पक्ष के लोग पीड़ित के दरवाजे पर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। बाद में ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर पहुंच कर अचानक हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।