मांझागढ़ थाने के धर्मपरसा गांव में बूथ निरीक्षण करने गए निर्दलीय प्रत्याशी सूरज कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। विरोध करने पर उनके भाइयों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। मामले में उन्होंने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन में उसने बताया है कि वे स्कार्पियो गाड़ी पर अपने पिता सुरेन्द्र राम, भाई चंदन कुमार व दीपक कुमार के साथ धर्मपरसा गांव में बूथ का निरीक्षण करने गए थे। बूथ निरीक्षण करने के बाद जब वे आगे बढ़े तो वहां पूर्व से मौजूद करीब डेढ़ सै लोगों ने उसे दूसरे बूथ पर जाने से मना कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान सूरज के भाई दीपक ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो उक्त लोगों ने उनके भाई का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटकर फोड़ दिया। वहीं हसिया से गर्दन रेतने का भी प्रयास किया गया। प्रत्याशी ने मारपीट के दौरानर कपड़ा भी फाड़ देने का आरोप लगाया है। मांझागढ़ थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले में किसी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।