हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण बुधवार को मुंसिफ कोर्ट में सदेह उपस्थित होकर पिछले दिनों कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश का जवाब दिया। एसडीओ की न्यायालय में उपस्थिति चर्चा में बनी रही। बताया जाता है कि हथुआ के हबीबुल्लाह अंसारी ने अपने ही गांव की जुबेदा खातून सहित तीन लोगों के खिलाफ दखल-दहानी का केस मुंसिफ कोर्ट में किया है। इसी मामले में दखल-दहानी कराने के लिए कोर्ट ने पिछले दिनों हथुआ एसडीओ को मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया था। काफी दिनों तक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर स्मार पत्र भी भेजा गया। इसके बावजूद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई। न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ हथुआ को शोकॉज जारी करते हुए कोर्ट में स्वयं उपस्थित होकर बताने को कहा था कि किस परिस्थिति में न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। बुधवार को एसडीओ ने स्वयं कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दिया कि चुनावी व्यवस्था में व्यस्तता की वजह से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकी। चुनाव बाद नई तिथि निर्धारित किए जाने पर शीघ्र ही मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद कोर्ट ने दखल-दहानी की नई तिथि 31 मई 2019 निर्धारित करते हुए उन्हें मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया।