मतदान दिवस के दिन 12 मई को मतदान केंद्रों पर पर्दे में पहुंचने वाली महिलाओं की पहचान के लिए तैनात की जाने वाली महिला कर्मियों के प्रशिक्षण तथा पोस्टल बैलेट से मतदान के दौरान एसडीओ सदर से महिला मतदान कर्मी एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उलझ गई। इस घटना को लेकर सदर प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने सेविका के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने आरोप लगाया है कि रविवार को महिला कर्मियों के प्रशिक्षण व पोस्टल बैलेट से मतदान का कार्य कराया जा रहा था। इसी बीच प्रशिक्षण स्थल पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई। इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओ सदर वर्षा सिंह पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर स्थित केंद्र संख्या 38 पर तैनात आंगनबाड़ी सेविका बिदुंला कुमारी एसडीओ सदर से उलझ गई तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।