नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप एनएच 28 पर एक मटकोर कार्यक्रम में खाना खाने के बाद पैदल घर लौट रहे दो युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर तथा नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने हादसे में मारे गए युवक को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ निवासी बृजकिशोर सिंह का पुत्र रंजन सिंह तथा इनका पड़ोसी राजू सिंह गुरुवार की देर शाम गांव में एक मटकोर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दोनों युवक पैदल एनएच से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी कोन्हवां मोड़ के समीप ही तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने दोनों युवकों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही रंजन सिंह की मौत हो गई तथा राजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद घायल युवक को ग्रामीण सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे में युवक के मारे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे सीओ, बीडीओ तथा नगर इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।