हथुआ बाजार के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की रात आग लग गई। जिससे पांच दुकानें जल कर राख हो गईं। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिेगेड के कर्मियो ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम हथुआ बाजार स्थित सब्जी मंडी के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच रात में सब्जी मंडी में आग लग गई। जिससे पांच दुकान धू-धूकर जलने लगीं। आग की लपटें देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देखते हुए आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक मोतीपुर चिक टोली गांव निवासी कसूद अली, रिंकू अली, हंसी वाली निवासी आजम मियां तथा मछागर जगदीश गांव निवासी जनार्दन साह व रामाशंकर शाह की दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना के बाद सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि किसी शरारती तत्व जानबूझकर आग लगा दिया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।