गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिला के पांचवें दिन सोमवार को महागठबंधन, बसपा व तथा शिवसेना के प्रत्याशी सहित कुल नौ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच प्रशासनिक स्तर पर नामांकन अवधि में कलेक्ट्रेट सहित आसपास के इलाके में कड़ी चौकसी बरती गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट पथ में वाहनों के प्रवेश तथा भीड़भाड़ पर नियंत्रण के लिए काफी चौकसी बरती गई।
सोमवार को नामांकन दाखिला के पांचवें दिन कड़ी चौकसी के बीच दिन के 11 बजे से कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। दोपहर समय निकली रैली के साथ कलेक्ट्रेट के समीप पहुंचे महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र राम ने राजद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अलावा इसके शिवसेना के प्रत्याशी के रूप में अजय पासवान, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कुणाल किशोर विवेक, निर्दलीय दीनानाथ मांझी, निर्दलीय रामकुमार मांझी, निर्दलीय अनिल मांझी, निर्दलीय उमाशंकर खरवार, निर्दलीय गया राम तथा निर्दलीय दीलीप कुमार मांझी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिला के पूर्व कई प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्प डेस्क पर पहुंचकर नामांकन पत्र का सत्यापन कराया। नामांकन दाखिला का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर बाद तीन बजे तक चलता रहा। इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचते रहे।
आज नामांकन का आखिरी दिन:
छठे चरण के नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अबतक चले नामांकन में कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अंतिम दिन भी कई प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है। निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सोमवार की शाम तक कुल 17 लोगों ने नामांकन शुल्क की रसीद कटाया है। ऐसे में अंतिम दिन भी कई प्रत्याशियों के नामांकन की संभावना है।
नामांकन के दौरान बरती गई सतर्कता, रही कैमरे की नजर:
लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर सोमवार को भी प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बरती गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट पथ पर वाहनों का परिचालन इस दौरान बंद रहा। इस पथ में आने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग के माध्यम से आगे भेजा गया। सोमवार को को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व करीब दस बजे से कलेक्ट्रेट पथ पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया। इस बीच एसडीओ सदर वर्षा सिंह ने खुद विधि व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखा। उन्होंने ड्राप गेट पर तैनात किए गए पुलिस कर्मी तथा दंडाधिकारी को वाहनों के प्रवेश पर रोक के आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। नामांकन दाखिला का समय प्रारंभ होने के बाद विभिन्न स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन सतर्क दिखे। इस बीच वीडियो कैमरा तथा सीसी कैमरा के माध्यम से कलेक्ट्रेट से लेकर कलेक्ट्रेट पथ के सभी इलाकों में कड़ी निगरानी बरती गई।
जवानों को लाठियां चटकानी पड़ी:
सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन करने के दौरान उमडी भीउ़ के आगे व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। कलेक्ट्रेट के बाहर बनाए गए ड्राप गेट के अंदर रोक के बावजूद प्रत्याशियों के समर्थक प्रवेश कर गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवानों को लाठियां चटकानी पड़ी। जिससे कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। इस दौरान ड्राप गेट के अंदर घूम रहे लोग इधर उधर भागने लगे। ऐसी स्थिति को देखकर एसडीओ वर्षा सिंह मौनिया चौक पर स्थित ड्राप गेट पर तैनात पदाधिकारी को भी जमकर फटकार लाई।
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सबसे अधिक प्रत्याशियों का नामांकन हुआ। इस दौरान महागठबंधन, शिवसेना व बसपा के प्रत्याशी नामांकन करने के लिए जिलाधिकारी के कक्ष में प्रवेश किया। उसके बाद विभिन्न दल के कार्यकर्ता व लोग कलेक्ट्रेट के बाहर बने ड्राप गेट के अंदर धीरे धीरे प्रवेश करने लगे। इसे देखकर मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लोगों को दौड़ा कर उनपर लाठी चटकाना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस का यह रूख देख कर ड्राप गेट के अंदर घूम रहे लोग इधर उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस के जवान लोगों को स्टेट बैंक के नीचे भागने के दौरान भी उनकी पिटाई कर दिया। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के दोनों तरफ बने ड्राप गेट पर भीड़ की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ वर्षा सिंह मौके पर पहुंच कर पहले लोगों को ड्राप गेट से दूर रहने को कहा। लेकिन लोग बाहर जाने के बजाए अंदर ही प्रवेश कर रहे थे। जिसके बाद एसडीओ वर्षा सिंह ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराई। हालांकि बाद में पुलिस के कड़े तेवर देखकर लोग ड्राप गेट से बाहर चले गए।