कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव के समीप शनिवार की रात्रि तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में ग्रामीण को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव के निवासी तुलसी मांझी शनिवार की रात्रि किसी दूसरे गांव से वापस पैदल ही घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने गांव के समीप पहुंचे, तेज गति से आ रहे बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्हें टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भाग निकलने में सफल हो गया। गंभीर रूप घायल अवस्था में तुलसी मांझी को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। वही घटना को लेकर मृत व्यक्ति के परिवार के लोगों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।