उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में शुक्रवार को एक आवासीय झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलिडर फट गया। जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दो और आवासीय झोपड़ी को अपनी चपेट में ले दिया। आग की लपटें देख ग्रामीण इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान आग की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इसी बीच दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिेगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तक तक तीनों आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए। आग में झुलसे दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सलेमपट्टी गांव निवासी मोहम्मद अली राजा की आवासीय झोपड़ी में शुक्रवार को रसोई गैस चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलिडर फट गया। जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते अली राजा के भाई मोहम्मद सेराजुल तथा इसराइल मियां की आवासीय झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीनों झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। इस बीच आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से पड़ोस के रहने वाले 40 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा तथा संजय शर्मा का पुत्र 15 वर्षीय लकी शर्मा गंभीर रूप से झुलस गया। सिलिडर फटने से दहशत में आने से अली राजा की पत्नी सायरा खातून बेहोश हो गईं। इसी बीच दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीनों आवसीय झोपड़ी तथा उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। आग बूझ जाने के बाद दहशत के मारे बेहोश हो गईं सायरा खातून के चेहरे पानी का छिटा मार कर होश में लगाया गया। आग से झुलसे दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग में तीन झोपड़ी जलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ संदीप सौरव, सीओ रामबचन राम तथा थानाध्यक्ष किरण शंकर ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।