एसडीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर सदर बीडीओ सह प्रभारी एमओ पंकज कुमार शक्तिधर ने घरेलू एलपीजी का व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल करने के खिलाफ दुकानों में छापेमारी की.
इस दौरान नौ दुकानदारों को घरेलू एलपीजी का इस्तेमाल करते पाया गया, हालांकि छापेमारी के दौरान सभी दुकानदार फरार हो गये. बीडीओ ने बताया कि 11 एलपीजी सिलिंडर जब्त किये गये हैं, जिसे शाही गैस सर्विस को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
शहर में इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई : माखन भोग मिष्ठान भंडार हजियापुर के संचालक विजय कुमार, सूर्या स्वीट्स सरस्वती टॉकिज के पास संचालक अखिलेश प्रसाद, कॉलेज रोड स्थित चौरसिया होटल के संचालक उमेश प्रसाद चौरसिया, चंपारण मीट हाउस के संचालक पप्पू सिंह, चौधरी होटल के संचालक राजेश यादव, हैदराबादी बिरयानी हाउस के संचालक राम बाबू, हैदराबाद बिरयानी हाउस के संचालक मो ज्ञासुद्दीन, कृष्णा मिठाई दुकान के संचालक मदन साह तथा कृष्णा चाट कॉर्नर के संचालक अभिषेक पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है.
शहर में 80 प्रतिशत दुकानदार सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर से ही काम कर रहे हैं. दुकानदार कार्रवाई से बचने के लिए एक दो कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर बाहर रखते हैं, जबकि दुकान के अंदर का सारा काम घरेलू सिलिंडर से ही लिया जाता है.
दोनों के रेट में काफी अंतर
सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 14.2 किलो के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है. सब्सिडी में यह सिलिंडर उपभोक्ताओं को 487 रुपये का पड़ता है, जबकि नान सब्सिडी सिलिंडर की कीमत लगभग दोगुनी है.
दुकानदार करते हैं खेल
जिन परिवार में साल में 12 सिलिंडरों का उपयोग नहीं होता या ऐसे परिवार जहां एक से अधिक कनेक्शन है, उन लोगों से दुकानदार सात से आठ सौ रुपये में सिलिंडर खरीद लेते हैं. शहर में होटल मालिकों, ठेलेवालों को घरेलू सिलिंडर इस्तेमाल करने में कोई अंकुश न होने के कारण वे इसका फायदा उठाते रहे हैं.
बुकिंग के 15 दिन बाद गैस
शहर में 15 से 20 दिन की बुकिंग वाले ग्राहकों के घरों में सिलिंडर नहीं पहुंचते हैं, लेकिन इन दुकानदारों के पास समय से पहले ही सिलिंडर पहुंच जाते हैं. सिलिंडर की हेराफेरी करने में कुछ एजेंसी संचालकों के साथ ही घर-घर बांटने वाले वेंडर भी खेल करते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. घरेलू एलपीजी का इस्तेमाल कॉमर्शियल रूप में न किया जाये, इसको लेकर हिदायत दी गयी है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए कॉमर्शियल एलपीजी होना अनिवार्य है.
पंकज कुमार शक्तिधर, बीडीओ सह एमओ, गोपालगंज