महम्मदुपर थाना क्षेत्र के माधोपुर तुरकाहा गांव में गुरुवार को बंसवारी में बैठे ग्रामीणों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले में दस ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने आठ घायलों का हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकत्सकों ने पांच घायलों का हालत गंभीर देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। जंगली सूअर के हमले में दस ग्रामीणों के घायल होने से गांव में दहशत का माहौल है।
बताया जाता है कि माधोपुर तुरकाहां गांव के ग्रामीण काम काज करने के बाद गुरुवार की शाम गांव के समीप बंसवारी में बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अचानक बंसवारी से निकल क एक जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में रमईया सहनी, राधिका देवी, पुष्पा कुमार, अशोक सहनी, मृत्युंजय सहनी, बंगाली महतो सहित दस ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आठ घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल पुष्पा कुमार, अशोक सहनी, मृत्युंजय सहनी, बंगाली महतों सहित पांच की हलात गंभीर देख इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।