शहर के कॉलेज स्थित चिराई घर के समीप होली के दिन गुरुवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई चाकूबाजी में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बाइक को जब्त कर लिया। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव निवासी प्रिस सिंह, निरज कुमार व रवि कुमार सहित आधा दर्जन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। अभी ये लोग शहर के कॉलेज रोड़ में चिराई घर के समीप पहुंचे थे कि तभी भोजपुरवां गांव के बिपिन पटेल तथा इनके साथियों ने प्रिस सिंह तथा उनके साथियों को रोक लिया तथा आपसी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई चाकूबाजी में प्रिस सिंह, रवि कुमार तथा नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल रवि कुमार की हालत गंभीर देख चिकत्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बाइक को जब्त कर लिया। दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।