गोपालगंज शहर के हजियापुर वार्ड नंबर आठ में मच्छर भागने वाली अगरबत्ती से लगी आग में नींद में सो रहे पांच लोग जिन्दा झुलस गए, जिसमें तीन बच्चों की जिन्दा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाकी बचे दो लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
घटना के समय किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद लोग झुलसे एक बच्चे को बाइक पर बैठाकर सदर अस्पताल ले गए। इसी बीच मौके पर पहुंची एबुलेंस से आग में झुलसे अन्य बच्चों तथा महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां एक-एक कर तीन बच्चों की मौत हो गई। आग में झुलसी महिला तथा उनकी एक बेटी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि शहर के हजियापुर वार्ड संख्या आठ निवासी दिनेश रावत की बहन सुगांती देवी की शादी बेतिया जिले के मझवलिया गांव निवासी हरेंद्र मांझी से हुई है। पिछले चार साल से सुंगाती देवी मायके में अपने भाई के आवासीय झोपड़ी के बगल में झोपड़ी बनाकर अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी। शुक्रवार की रात सुगांती देवी मच्छर से बचने के लिए अपनी झोपड़ी में क्वायल जलाकर अपने बच्चों के साथ सो गईं। इसी बीच सुलग रहे क्वालय से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी तथा इसी दौरान जलती झोपड़ी सो रही सुगांती देवी तथा उनके बच्चों के ऊपर गिर गई।
इससे महिला तथा बच्चे आग में फंस गए। किसी तरह सुंगाती देवी अपनी दस वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के साथ झोपड़ी से बाहर निकलीं। इसी बीच मौके पर पहुंचे लोग बगल के नाली से पानी निकाल कर आग पर काबू पाने के बाद आग से झुलसे एक बच्चे को बाइक पर बैठाकर सदर अस्पताल ले गए। इसकी सूचना मिलने पर एंबुलेंस के साथ नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ विजयी कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी मौके पर पहुंच गए।
आग में गंभीर रूप से झुलसी महिला तथा उनके अन्य तीन बच्चों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रात 11.30 बजे चार वर्षीय जीतन कुमार की मौत हो गई। इसके बाद एक-एक कर दो वर्षीय सूरज कुमार तथा सात वर्षीय सन्नी कुमारी की मौत हो गई। आग से झुलसी सुगांती देवी तथा इनकी एकमात्र जीवित बची पुत्री मनीषा कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रह है।
उधर घटना के बाद जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने का निर्देश दिया है। इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को राशि देने का निर्देश जारी किया है। वहीं घटना के बाद से मुहल्ले में सननाटा पसरा हुआ है।