लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इस बीच शुक्रवार को शहर के अंबेडकर भवन में आयोजित स्वीप अभियान कार्यशाला में लोगों को मतदान दिवस के मौके पर 12 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की गई। इससे पूर्व इस कार्यशाला का जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर उद्धाटन किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान को गांव व बूथ स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मतदाता को मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान के उत्सव में भाग लेने की अपील की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि गांवों को स्वीप अभियान का केंद्र बनाएं। ताकि ग्रामीण इलाके के मतदाताओं को मतदान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके। साथ ही प्रत्येक मतदाता को इवीएम व वीपीपैट से मतदान करने के बारे में बताने की भी अपील की। कार्यशाला के दौरान सभी संबंधित विभागों को उनके कार्यों के बारे में बताया गया। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त सज्जन आर ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। ताकि इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान का रिकार्ड बन सके। उन्होंने मतदान के प्रति जागरुकता के लिए रसोई गैस के वेंडर से लेकर पीडीएस डीलर व दवा दुकानदारों को भी इस अभियान में जोड़ने की अपील की। कार्यशाला में जिले के सभी बीडीओ, बीइओ, बीएओ, मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड साधनसेवी तथा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे।