Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

भोरे: ग्रामीण को घायल कर वाहन को किया क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के बंतरिया जगदीश गांव में शादी समारोह से वापस लौट रहे एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंतरिया जगदीश गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद अपने पट्टीदार मोतीलाल सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने गए थे। लौटने के क्रम में उनके एक और पटीदार भीमल भगत तथा उनके पुत्र अमरेंद्र कुमार ने घेर लिया और वाहन के शीशे तोड़ दिए। विरोध करने पर चाकू व फरसा से हमला कर घायल करने के बाद इनके पास मौजूद चार हजार रुपया छीन लिया। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।