अब ग्रामीणों को सड़क पर बहते गंदे पानी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। अब सात करोड़ की लागत से थावे बाजार की मुख्य सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। इस राशि से नए सिरे से सड़क बनाने के साथ ही दोनों तरफ नालियां भी बनाई जाएगी। शनिवार को विधायक सुभाष सिंह ने इस सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार मिल कर देश तथा बिहार का विकास कर रही हैं। गांव तथा गरीबों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि थावे बाजार की मुख्य सड़क की दशा पिछले कई साल से काफी खराब है। इस सड़क पर साल पर जलजमाव रहता है। जिसे देखते हुए अब इस सड़क का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ नालियां भी बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि थावे बस स्टैंड से पिपराही पुल तक सात करोड़ की राशि से सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही एनएच 85 से लछवार नारायणपुर तक एक करोड़ 17 लाख, एनएच 85 से फुलगुनी धतीवना तक दो करोड़ 57 लाख, बेदूटोला से पैठानपट्टी तक एक करोड़ आठ लाख तथा केशवपुर से भुसाव पिठौरी तक एक करोड़ 32 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने इन सडकों का भी शिलान्यास किया। समारोह में संदीप कुमार गिरी, ओमप्रकाश राय भुट्टो, मनीष गुप्ता, भरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, टिकू तिवारी, दीपु गुप्ता, कृष्णा तिवारी सहित संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।