उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एनएच 85 के निर्माणाधीन टोल टैक्स बैरियर पर शुक्रवार की रात एक बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार पिता व पुत्र की मौत हो गई तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी 65 वर्षीय रामसेवक साह के भाई राजकिशोर साह की पुत्री की शादी जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के संतपट्टी गांव निवासी सरल प्रसाद के पुत्र से तय है। शुक्रवार को मुरला गांव निवासी रामसेवक सिंह अपने परिवार के सदस्य तथा कुछ ग्रामीणों के साथ तिलक चढ़ाने संतपट्टी गांव आए थे। तिलक चढ़ाने के बाद शुक्रवार की रात 12 बजे ये लोग बोलेरो से अपने घर वापस लौट रहे थे। अभी ये लोग उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एनएच 85 पर निर्माणाधीन टोल टैक्स बैरियर पर पहुंचे ही थे कि बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में रामसेवक साह तथा उनके पुत्र नंद कुमार की मौत हो गई तथा श्रवण कुमार, शंभू प्रसाद, मिथिलेश कुमार, सत्यप्रकाश, शौलश ठाकुर सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह मृतक तथा घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। क्षतिग्रस्त बोलेरो को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हादसे के बाद ठहर गए वाहन, चीखपुकार से दहल गया कलेजा:
उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एनएच 85 पर निर्माणाधीन टोल टैक्स बैरियर पर डिवाइडर से बोलेरो को टकराने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय बोलेरो के अगल-बगल से गुजर रहे वाहन अपनी-अपनी जगह ठहर गए। बोलेरो के अंदर घायलों की चीखपुकार से सभी का कलेजा दहल उठा। रात 12 बजे घायलों की चीखपुकार सुन वृंदावन गांव के ग्रामीण भी नींद से जग गए। ग्रामीण जिधर से चीखपुकार की आवाजें आ रही थी उस तरफ दौड़ते हुए बैरियर के पास पहुंच गए तथा इस हादसे की सूचना थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बोलेरो में अंदर से घायलों को निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल रामसेवक साह तथा इनके पुत्र नंद कुमार साह को मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार की शाम मोतिहारी जिला के रामगढ़वा थाना के मुरला गांव निवासी रामसेवक साह अपने परिजनों के साथ अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने हथुआ थाना क्षेत्र के संतपट्टी गांव आए थे। तिलक चढ़ाने के बाद खाना खाकर ये लोग रात के 12 बजे अपने घर जाने के लिए बोलेरो में सवार होकर निकले। तभी वृंदावन गांव के समीप एनएच 85 पर बने निमार्णाधीन टोल टैक्स बैरियर पर बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अगल-बगल से गुजर रहे वाहन अपनी-अपनी जगह ठहर गए। बोलेरो के अंदर घायलों की चीखपुकार गुंजने लगी। जिसे सुन का मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज ले गए। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो की वजह से एनएच पर जाम जैसी स्थिति देख पुलिस कर्मियों ने बोलेरो को जब्त करते हुए उसे किसी तरह किनारे कर यातायात को शुरू कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने घायल रामसेवक साह तथा इनके पुत्र नंद कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल श्रवण कुमार, शंभू प्रसाद, मिथिलेश कुमार, सत्यप्रकाश, शौलश ठाकुर सहित सात लोगों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शनिवार की सुबह मृतक तथा घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।