बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दोनाली बंदूक तथा जिदा कारतूस बरामद किया। हालांकि पुलिस को देखकर अवैध तरीके से अपने घर में बंदूक छिपाकर रखने वाला आरोपित फरार हो गया। इस मामले को लेकर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार बरौली थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा गुरुवार की रात्रि गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरफरा गांव निवासी बुचन चौधरी अपने घर में अवैध तरीके से हथियार रख कर लोगों को डरा धमका रहा है। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ सरफरा गांव में बुचन चौधरी के घर पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान बुचन चौधरी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भाग रहे व्यक्ति का पीछा भी किया। लेकिन रात के अंधेरे का लाभ उठाकर वह भाग निकलने में सफल हो गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित के घर से लोडेड दोनाली बंदूक तथा एक जिदा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर बरौली थाने में बुचन चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।