Bihar Local News Provider

थावे: अतिक्रमण से मुक्त कराया गया थावे जंक्शन परिसर

रेल प्रशासन ने गुरुवार को अभियान चलाकर पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस दौरान फिर से अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
बताया जाता है कि थावे जंक्शन परिसर में रेल प्रशासन ने 85 दुकान आवंटित किए हैं। इनमें से अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने छज्जा निकाल कर तथा चबूतरा बनाकर परिसर की जमीन को अतिक्रमण कर लिया था। जिससे थावे जंक्शन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए गुरुवार को आइओडब्ल्यू एसके सुमन ने नेतृत्व में आरपीएफ तथा जीआरपी ने अभियान चलाकर थावे जंक्शन परिसर में दुकानों के सामने बनाए गए छज्जा तथा चबूतरा को तोड़कर परिसर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। आइओडब्ल्यू एसके सुमन ने बताया कि थावे जंक्शन परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों को यह चेतावनी भी दी गई कि फिर से अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दुकानों का आवंटन रद कर दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह, आरपीएफ दरोगा प्रमोद कुमार, एएसआई एडवर्ड सुरीन, पीडब्लूआई प्रमोद भास्कर, पीडब्लूआई सिधवलिया राजीव रंजन सहित आरपीएफ और जीआरपी के जवान शामिल रहे।